हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टी20 टीम ने साल का आगाज तो जीत से किया. भारत ने श्रीलंका को मुंबई में खेले गए पहले टी20 में 2 रन से हराया. लेकिन, नई टीम इंडिया की इस जीत के बाद भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब कोच द्रविड़ और कप्तान पंड्या को दूसरे टी20 से पहले ढूंढना होगा. नहीं, तो श्रीलंका टीम पलटवार का दम रखती है और कई मौकों पर इसे साबित भी कर चुकी है.
जीत के बाद
जीत के बाद ऐसे कौन से सवाल हैं, जिनके जवाब भारत को ढूंढने होंगे. आइए एक-एक कर आपको उनके बारे में बताते हैं. पहला सवाल टीम इंडिया की गेंदबाजी से ही जुड़ा है. जिस विकेट पर श्रीलंका के स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. उसी पिच पर भारतीय स्पिनर विकेट के लिए तरसे और अपने कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर पाए. ऐसे में भारत को दूसरे टी20 से पहले, अपनी इस परेशानी का हल खोजना होगा.
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा ने भारत के खिलाफ कुल मिलाकर 8 ओवर गेंदबाजी की इसमें 6 से कुछ अधिक के इकोनॉमी रेट से 51 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल किए. ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने भी एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन देकर 1 विकेट लिया. यानी भारत के 5 में से 3 विकेट श्रीलंकाई स्पिनर की झोली में आए.
दूसरी तरफ, भारत के दोनों ही स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल महंगे साबित हुए और विकेट भी नहीं ले पाए. चहल ने तो अपने कोटे के पूरे 4 ओवर में भी नहीं किए. उन्होंने 2 ओवर में 26 रन लुटाए. वहीं, अक्षऱ ने 3 ओवर में 31 रन दिए. यानी चहल और अक्षर के 5 ओवर में 57 रन आए. ऐसे में भारत को दूसरे टी20 में अगर जीत दर्ज करनी है, तो अपनी स्पिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा.
तीक्ष्णा-हसारंगा को खेलना सीखना होगा
महीश तीक्ष्णा को मिस्ट्री स्पिनर माना जाता है. उनकी गेंद आसानी से समझ नहीं आती. भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही मुंबई में कुछ ऐसा ही हुआ. दीपक हुडा को छोड़कर कोई भी भारतीय बैटर उनके खिलाफ बाउंड्री नहीं लगा पाया. तीक्ष्णा के खिलाफ दो छक्के लगे और दोनों ही हुडा के बल्ले से निकले. तीक्ष्णा ने शुभमन गिल को भी काफी परेशान किया. रन बनाने से रोके रखा. इसी वजह से वो तीक्ष्णा की कैरम बॉल को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. ऐसा ही कुछ हाल हसारंगा ने भी किया. उनकी लेग स्पिन भी भारतीय बल्लेबाजों को समझ नहीं आई. उनके खिलाफ इकलौता छक्का हुडा ने ही मारा.
हुडा ने श्रीलंका स्पिनर के खिलाफ 13 गेंद में 26 बटोरे तो बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने 41 गेंद में 31 रन बनाए और सिर्फ एक चौका लगाया. दूसरे टी20 में भारत को श्रीलंकाई स्पिनर को खेलने के लिए बेहतर तैयारी से उतना होगा.
पावरप्ले में रन बनाना जरूरी
पहले टी20 में शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की. तीसरे ओवर में टीम का स्कोर 27 रन पहुंचा दिया था. लेकिन, जैसी तीक्ष्णा गेंदबाजी के लिए न सिर्फ रनों की रफ्तार रुक गई, बल्कि दबाव में गलत शॉट खेलकर बल्लेबाज आउट होते गए. इस वजह से भारत पावरप्ले में 41 रन ही बना पाया और 2 विकेट गंवा दिए. बीच के ओवर में ही यही हाल रहा. ऐसे में दूसरे टी20 में भारत को पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. ताकि बाद में आने वाले बल्लेबाज उस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील कर सकें.