अररिया:अररिया जिले के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत स्थित पूर्वी चरैया में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। जबकि एक जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। मृतकों में मंटू मेहता की डेढ वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी व अनिल मेहता का 12 वर्षीय बेटा अंकित कुमार शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से झुलसे मंटू मेहता की छह वर्षीया रोशनी कुमारी शामिल हैं। रोशनी का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। लक्ष्मी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि अंकित कुमार ने इलाज के दौरान पूर्णिया में दम तोड़ा। अनिल मेहता व मंटू मेहता सगा भाई हैं।
शुक्रवार दोपहर बाद अनिल मेहता के घर में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिस समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी उस वक्त तीनों बच्चे साथ खाना खा रहे थे। घर में सिर्फ दो महिला सदस्य थी । बाकी लोग गेहंू तैयारी करने खेत गये थे । घर में लोगों की संख्या कम रहने के चलते चिंगारी देखते देखते पूरे घर में फैल गया। महिला सदस्य के शोर गुल पर आस पास के लोग जुटकर आग पर काबू पाया। इस बीच तीनों बच्चे आग की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गये। इसमें मंटू मेहता की दो बेटी डेढ़ वर्षीया लक्ष्मी व छह वषीया रोशनी कुमारी एवं मंटू मेहता के बड़े भाई अनिल मेहता का 12 वर्षीय बेटा अंकित कुमार बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने तीनों बच्चों को इलाज के लिए भरगामा पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी के चिकित्सक ने लक्ष्मी कुमारी को मृत घोषित किया। दो अन्य बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया।
बताया गया कि पूर्णिया में इलाज के दौरान 12 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इधर घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है वहीं गांव में मातम पसरा है। पीड़ित परिवार को ढांढस देने मुखिया उदय शंकर राम,पंचायत समिति सदस्य सुजाता शेखर,जिप सदस्य नीलम देवी,पूर्व सरपंच सीताराम मंडल आदि पहुंचे।