श्रीगंगानगर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही राजस्थान के लोग अब तेल खरीदने पड़ोसी राज्य पंजाब में जाने लगे हैं। जी हां! राजस्थान के श्रीगंगानगर के निवासी पंजाब सीमा पार पेट्रोल और डीजल खरीदने पहुंच रहे हैं। दरअसल पंजाब में राजस्थान के मुकाबले तेल सस्ता है, जिसकी वजह से लोग ऐसा कर रहे हैं।
एक फ्यूल स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने कहा, ‘राजस्थान में शुक्रवार को पेट्रोल 122.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.31 रुपये प्रति लीटर रेट पर बेचा जा रहा है। श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं। फ्यूल की तस्करी पर कन्ट्रोल करने की जरूरत है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में फ्यूल की कीमतें बराबर रखी जानी चाहिए।’ वहीं पंजाब की सीमा में पेट्रोल खरीदने पहुंचे राजस्थान के लोगों का कहना है कि दोनों राज्यों में फ्यूल की कीमत में 5-10 रुपये प्रति लीटर का अंतर है। इसलिए, वे वहां से खरीद रहे हैं।
हड़ताल पर पेट्रोल पम्प के डीलर्स
दूसरी ओर राजस्थान में नायरा डीलर एसोसिएशन से जुड़े 900 पेट्रोल पम्प के डीलर्स कंपनी की डीलर विरोधी आर्थिक नीतियों के विरोध में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पांच दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे। नायरा डीलर्स एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष सी पी शर्मा ने बताया गया कि कंपनी का सप्लाई डिपो सिरोही में है जहां से पंपों पर सप्लाई के दौरान भारी मात्रा में शार्ट सप्लाई एवं कंपनी की एक तरफा डीलर विरोधी व्यापारिक नीतियों से डीलरों को भारी आर्थिक नुकसान एवं शोषण झेलना पड़ रहा है। इसके खिलाफ संगठन के बैनर तले 15 अप्रैल शुक्रवार को नायरा एनर्जी लिमिटेड के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के ऑफिस पर संकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।