धनबाद:ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में पति व एक और बच्ची की जिंदगी बाल-बाल बच गई। घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-गुमामोड़ मुख्य सड़क पर स्थित सरिता पेट्रोल पंप के समीप रविवार की है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ. सुनील किस्कु ने डिम्पल देवी 22 वर्ष तथा 6 माह की अबोध बच्ची पायल ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, जेएसआइ आनंद पंडित, शैलेंद्र नायक, एएसआई शिवानंद प्रसाद के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
मृतका के पति भीम ठाकुर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोंगलाबांध का रहने वाला है। एक सप्ताह पूर्व परिवार के साथ हिरणपुर के सीतपहाड़ी स्थित ससुराल गया था। जहां से रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से पत्नी व बच्ची को लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान महेशपुर के सरिता पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी पत्नी व मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना में भीम ठाकुर व उसकी दो वर्ष की बेटी परी को भी मामूली चोट आया है।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मां-बेटी की शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।