कोटा:शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रविवार को दसवीं क्लास की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया। पिता से मिली जानकारी में सामने आए कि भाई-बहन दोनों ही पढ़ाई में अच्छे थे। लेकिन छात्रा हमेशा अपने भाई से ज्यादा अंक लाना चाहती थी।
पिता का कहना जिद्दी थी बेटी
पिता हेमराज ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी पढ़ाई में अच्छी थी। वह दसवीं का एग्जाम दे रही थी। पिता ने यह भी बताया कि लक्ष्मी काफी जिद्दी थी। लेकिन घर में उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था। पढ़ाई को लेकर भी किसी भी तरह का तनाव नहीं था। लेकिन उसका लक्ष्य यही रहता था कि वह अपने भाई तोषिक से ज्यादा नंबर लाए।
घटना के समय घर में नहीं थे माता-पिता
सीआई मुनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका छात्रा लक्ष्मी राज अपने भाई तोषिक और माता-पिता के साथ रहती थी। पिता हेमराज खेती-बाड़ी का काम करते हैं। इसकी वजह से बच्चों के साथ उन्हें कोटा में ही रहना पड़ रहा है। पुलिस ने बताया कि जिस समय छात्रा ने फांसी लगाई उस समय घर पर माता-पिता मौजूद नहीं थे। सिर्फ लक्ष्मी का भाई ही मौजूद था। बहन के की आत्महत्या के बाद भाई ने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। वहीं पड़ोसियों ने लक्ष्मी को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।