नई दिल्ली:पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल में लगभग कदम रख चुकी है। क्योंकि श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड का सफाया करना मुश्किल होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज करके भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। लेकिन तीसरे मैच में उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जबकि दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत और श्रीलंका के बीच रेस लगी हुई है।
भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होता है, तो भारत भी फाइनल में एंट्री मार लेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो उसे श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मैच ड्रॉ करके भी पहुंच सकता है बशर्ते श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को दोनों मैचों में हरा ना पाए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर पर अपनी राय देते हुए मांजरेकर ने दावा किया कि श्रीलंका के पास न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देने के दम नहीं है।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, ”नजारा शानदार होता है, जब लोग वहां होते हैं, हर सीट बुक होती है। भारत विश्व टेस्ट चैंपियन के पहुंचने के करीब है। मुझे लगता है भारत वहां जाएगा। मुझे नहीं लगता श्रीलंका न्यूजीलैंड को मात देने की क्षमता रखती है।”
अगर भारत चौथे टेस्ट में हारता है, तो रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम सिर्फ तब फाइनल में जगह पक्की कर पाएगी, जब न्यूजीलैंड श्रीलंका के हाथों 2-0 से नहीं हारता। उन्होंने कहा, ”इसलिए मुझे विश्वास है भारत फाइनल में है। लेकिन आपको अभी भी वास्तव में आधिकारिक तौर पर वहां पहुंचना है। इसलिए टेंशन वहां है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में शानदार वापसी की है।”