अहमदाबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का आखिरी सेशन जारी है।
भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की जोड़ी नाबाद है। कोहली करियर का 29वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। कोहली ने 14 महीने और 15 पारियों के बाद टेस्ट में अर्धशतक जमाया है।
वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है।
शुभमन गिल 128 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने LBW किया। इससे पहले, चेतेश्वर पुजारा 42 रन पर आउट हुए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शाॅर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
- दूसरा : टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को LBW कर दिया।
- तीसरा : गिल को नाथन लायन ने LBW कर दिया।
गिल का 3 महीने में 5वां इंटरनेशनल शतक
ओपनर शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस साल 5वां इंटरनेशनल शतक जमाया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है।