अहमदाबाद: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल साल 2023 में गजब की क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 128 रन बनाए और ये उनसे टेस्ट क्रिकेट करियर की बेस्ट व्यक्तिगत पारी थी। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल का क्रिकेट में कैसा भविष्य होगा इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।
आत्मविश्वास से भरे हैं शुभमन गिल
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि उनके पास अन्य बल्लेबाजों की तुलना में गेंद पर शॉट खेलने के लिए थोड़ा अधिक समय है। जब वो रक्षात्मक शॉट खेलते हैं और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज के खिलाफ वो जिस तरह से आगे झुकते हैं और जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं वो देखना काफी सुखद है। इससे साबित होता है कि उनके पास कितना आत्मविश्वास है। वो सिर्फ बैकफुट पर ही नहीं खेलते हैं बल्कि उनका पैर आगे भी बढ़ता है और उनके पास ना सिर्फ आक्रमण करने की काबिलियत है बल्कि सालिड डिफेंस भी है। टेस्ट क्रिकेट में आपको जिस तरह से खेलने की जरूरत होती है वो सब कुछ गिल के पास है।
टेस्ट क्रिकेट में बना सकते हैं 8-10 हजार रन
सुनील गावस्कर ने कहा कि तेज गेंदबाज के खिलाफ पीछे घूमना आसान नहीं होता है, लेकिन वो लाइन और लेंथ को बहुत अच्छी तरह से पिक करते हैं। किसी बल्लेबाज के पास अगर समय हो और उसने अगर अपने करियर को संभाला तो आगे जाकर वो 8 से 10 हजार रन (टेस्ट क्रिकेट में) आराम से बना लेगा। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय पारी को बेहतरीन तरीके से संभाला और शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित के साथ अर्धशतकीय जबकि दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी की।