अहमदाबाद:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी सेंचुरी के सूखे को खत्म कर दिया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से 1206 दिन बाद शतक निकला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को लगाई थी। कोहली ने टेस्ट करियर का 28वां शतक 241 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान उन्होंने मात्र 5 चौके ही लगाए। यह उनके इंटरनेशनल करियर का कुल 75वां शतक है।
विराट कोहली ने अपने इस शतक का जश्न बेहद ही शांत स्वभाव से मनाया। उन्होंने 100 रन बनाने के बाद पुराने अंदाज में अपने गले से अंगूठी निकालते हुए चूमा और अपने शतक को पत्नी अनुष्या शर्मा को डेडिकेट किया।
चौथे टेस्ट में विराट कोहली काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। मैच के तीसरे दिन के अंत तक कोहली ने 59 रन बनाए थे। चौथे दिन के पहले सेशन में स्टीव स्मिथ ने कोहली के खिलाफ कई रणनीति बनाई मगर कोहली के धैर्य के सामने सब फीकी नजर आई। कोहली के बल्ले से पहले सेशन में मात्र 29 रन निकले थे जिसके लिए उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया था।
कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में बॉल के हिसाब से दूसरा सबसे धीमा शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह शतक 241 गेंदों पर बनाया। वहीं उनके करियर का सबसे धीमा शतक 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में आया था जब किंग कोहली ने 289 गेंदों का सामना किया था।
गेंदों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सबसे धीमा शतक-
289 बनाम इंग्लैंड नागपुर 2012
241 बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद 2023*
214 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2018
199 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2012
199 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013
वहीं कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक है और वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
20 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
19 डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड
17 सचिन तेंदुलकर बनाम एसएल
16 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया*
16 विराट कोहली बनाम श्रीलंका
कोहली एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में काफी आगे निकल चुके हैं। दूसरे नंबर पर जो रूट 45 शतक के साथ मौजूद हैं। कोहली अब उनसे 30 शतक आगे हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:
विराट कोहली – 75*
जो रूट – 45
डेविड वॉर्नर – 45
रोहित शर्मा – 43
स्टीव स्मिथ – 42
कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा शतक का सूखा है। 27वें शतक के बाद उन्होंने 28वां शतक बनाने के लिए कुल 41 पारियां ली। इससे पहले 11वें से 12वें शतक के बीच उन्होंने 11 पारियां ली थी। कोहली ने जरूर इस शतक के साथ राहत की सांस ली होगी।