नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 के फाइनल में एंट्री हो चुकी है। दोनों टीम खिताब के लिए 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर टकराएंगी। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती है, जिसमें कई खिलाड़ियो को आजमाया गया। चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर केएस भरत को चारों मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वह कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि भरत की जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलना चाहिए।
बता दें कि राहुल पिछले कुछ समय टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 30 रन का आंकड़े भी पार नहीं कर सके हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनसे ना सिर्फ उपकप्तानी छीन ली गई बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि, गावस्कर का कहना है कि राहुल ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उन्हें फाइनल में उतारने से भारत को फायदा मिलेगा।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ”आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के तौर पर मौका दे सकते हैं। अगर वह केनिंग्टन ओवल (डब्ल्यूटीसी फाइनल) में नंबर 5 या 6 पर उतरते हैं तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी, क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वाकई अच्छी बैटिंग की थी। उन्होंने शतक ठोका था। जब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी प्लइंग इलेवन चुनें तो केएल राहुल को ना भूल रखें।” गावस्कर ने साथ ही विकेटकीपर के रूप में भरत की कमियों पर दिनेश कार्तिक के कमेंट का जिक्र किया।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ”दिनेश कार्तिक ने (कमेंटरी के दौरान) भरत की विकेटकीपिंग की समस्याओं को बहुत खूबसूरती से बताया। एक विकेटकीपर की असली परीक्षा ऐसी पिचों पर होती है जहां गेंद टर्न लेती है। अगर आप ट्रैविस हेड के विकेट पर गौर करें, जब गेंद टर्न हुई और उनके स्टंप्स पर लगी, तब भरत के ग्लव्स गेंद के नजदीक नहीं थे। इसका मतलब है कि अगर गेंद स्टंप्स पर नहीं लगती तो बाई के चार रन चले जाते। यह निश्चित रूप से चिंता का कारण है। भरत को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा या नहीं, यह चयन समिति पर निर्भर करता है। लेकिन इंग्लैंड में आपको ऐसी पिच नहीं मिलेगी जहां विकेटकीपर को स्टंप के पास खड़ा होना पड़े। उस स्थिति में आप केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं और ईशान किशन पर भी विचार किया जा सकता है। भरत की तुलना में उनकी बल्लेबाजी बेहतर है।”