नई दिल्ली:रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारतीय टीम अब 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। रोहित पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह दूसरे मैच में मैदान पर उतरेंगे। सीरीज के आगाज से पहले रोहित की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बैटिंग में को लेकर चर्चा हो रही है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर का मानना है कि रोहित की लिमिटेड ओवर में बैटिंग में कोई समस्या नहीं हैं।
बता दें कि ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर टेस्ट में 212 गेंदों में 120 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में 85 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा, “उनके रिकॉर्ड और आंकड़े खुद बोलते हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित के प्रदर्शन के बारे में आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कई बार थोड़ा अलग तरीका अपनाया है और शीर्ष क्रम में आक्रामक बैटिंग करने की कोशिश की है।”
अगरकर ने आगे कहा, ”रोहित ने पिछली सीरीज में बैटिंग में भले ही थोड़ा बदलाव किया हो और खुद को थोड़ा समय देकर शतक जड़ा हो। लेकिन मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूं कि वह अब से भारत के लिए सभी मैच खेलें, क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका कप्तान खेलने का एक पैटर्न बनाए रखे। वह निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। इसके बाद, आपके पास अपने प्लान तैयार करने के लिए पर्याप्त वनडे नहीं होंगे। आप रोहित को मैदान पर देखना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि वह किसी भी मैच को मिस ना करें। जहां तक उनकी बल्लेबाजी की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई समस्या है।”