नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी लंबी छलांग लगाई है।
विराट कोहली ने तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने करियर का 28वां शतक जमाया। कोहली ने सात स्थानों की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल किया। बता दें कि भारत के ऋषभ पंत (9वें स्थान) और कप्तान रोहित शर्मा (10वें स्थान) टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 10 अंक से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। अश्विन-एंडरसन संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर थे, लेकिन अब भारतीय ऑफ स्पिनर आगे निकल गए हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जबर्दस्त फायदा मिला है।
अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए तीन अर्धशतक जमाए। पटेल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 44वां स्थान हासिल किया। वहीं वो ऑलराउंडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कौन है टॉप पर
आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) पहले स्थान पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ (872) दूसरे, जो रूट (871) तीसरे, बाबर आजम (862) चौथे और ट्रेविस हेड (853) पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं। गेंदबाजों में अश्विन (869) शीर्ष स्थान पर हैं। जेम्स एंडरसन (859) दूसरे, पैट कमिंस (841) तीसरे, कगिसो रबाडा (825) चौथे और शाहीन अफरीदी (787) पांचवें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा (431) नंबर-1 पर हैं। रविचंद्रन अश्विन (359) दूसरे, शाकिब अल हसन (329) तीसरे, अक्षर पटेल (316) चौथे और बेन स्टोक्स (307) पांचवें स्थान पर हैं।