मुंबई:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए अब दोनों टीमों के पास बराबर का मौका है और आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा। जाहिर है दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। वैसे दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने जिस तरह से भारत पर पलटवार किया था वो काबिलेतारीफ था और तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को बेहतरीन रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। आखिरी वनडे से पहले सीनियर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करने की सलाह दी।
दिनेश कार्तिक ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि तीसरे मैच में मैं वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा क्योंकि उनसे पास ट्रेविस हेड को गेंदबाजी करने की क्षमता है। इसके अलावा उन्हें अच्छा मैचअप मिला है और उनके पास पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता है साथ ही ये उनका होम ग्राउंड है जहां उन्होंने खूब खेला है और इसका उन्हें भरपूर आइडिया है। मैं आखिरी वनडे मैच में सिर्फ एक बदलाव के बारे में सोच रहा हूं और टीम में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को लाना चाहिए।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल को पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था और टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था। वहीं दूसरे वनडे मैच में शार्दुल को ड्रॉप करके अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। दूसरे वनडे मैच में अक्षर का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उस टेस्ट सीरीज में वो भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन दिनों अक्षर पटेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।