हैदराबाद:तेलुगु सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर नारायण दास नारंग का मंगलवार(19 अप्रैल) को 76 साल की उम्र में निधन हो गया। वो कई दिनों से बीमार होने की वजह से हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे। उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों को फाइनेंस किया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्में, नागा चैतन्य की ‘लव स्टोरी’ और नागा शौर्य की ‘लक्ष्य’ है। उनके निधन पर महेश बाबू समेत कई साउथ सुपरस्टार्स ने शोक जताया है।
महेश बाबू ने किया शोक जाहिर
महेश बाबू ने शोक जाहिर करते हुए लिखा, “नारायण दास नारंग जी के निधन से बहुत दुखी हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की कमी हमेशा महसूस होगी। उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।”
रवि तेजा ने भी किया ट्वीट
रवि तेजा ने प्रोड्यूसर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “नारायण दास नारंग जी के अचानक निधन से बहुत दुखी हूं। वह सच में एक मिलनसार व्यक्ति थे, जिनका तेलुगु सिनेमा में योगदान उल्लेखनीय है। उनकी पूरी फैमिली को मेरी संवेदनाएं।”
शिवकार्तिकेयन ने लिखा पोस्ट
शिवकार्तिकेयन ने लिखा, “हमारे प्यारे प्रोड्यूसर नारायण दास नारंग सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। सूनील सर और उनकी पूरी फैमिली को मेरी संवेदनाएं।”
नारायण दास के अधूरे प्रोजेक्ट्स
नारायण दास जी ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में फाइनेंसर के तौर पर की थी। उन्होंने अपने करियर में 600 से ज्यादा फिल्में फाइनेंस की। उनकी अपकमिंग फिल्म नागार्जुन और काजल अग्रवाल स्टारर द घोष्ट है, जो काजल की प्रेग्नेंसी की वजह से होल्ड पर है। इसके अलावा वो धनुष की अपकमिंग फिल्म डी45 को भी प्रोड्यूस कर रहे थे।