मुंबई: श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल मुंबई द्वारा आयोजित आगमोत्सव २०२३ के अंतर्गत आयोजित ११ आगमों की कर आराधना व ११ वें अधिशास्ता की अभिवंदना जैसे कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन समारोह शनिवार, 1 अप्रैल २०२३ प्रातः ९:०० से १:०० बजे तक विष्णुदास भावे, नाट्यगृह, वाशी, नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रचना जी हिरन ने बताया कि हमने बेहद मेहनत के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और अब इसे क्रियान्वित होता देख अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन परमपूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वीश्री पंकजश्री आदि ठाणा ४ के सान्निध्य में होगा। चीफ गेस्ट के रूप में नीलम जी सेठिया व् बतौर गेस्ट ऑफ़ हॉनर मधु जी देरासरिया की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल व् तेरापंथ महिला मंडल मुंबई के मार्गदर्शन व् तेरापंथ कन्यामण्डल मुंबई के तत्वावधान में ‘जेनिथ- अ मल्टी जेनेरशनल टॉक शो’ नामक कार्यक्रम का आयोजन २ अप्रैल २०२३ , ९:०० से तेरापंथ भवन, कांदीवली में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पेनलिस्ट्स के रूप में प्रियमबी हिरन, स्मिति जैन , ध्वनि सिंघवी , क्षमा कोठारी , रूचि बोराणा सहभागिता देंगी।