कोलकाता:पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला करते हुए अल्पसंख्यक और मदरसा शिक्षा मंत्री गुलाम रब्बानी को पद से हटा दिया है। मुख्यंत्री ममता बनर्जी अब खुद ही इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया है। इसके अलावा अब ताजुल हुसैन को इस विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है।
बता दें कि इस फैसले को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल हाल ही में सागरदीघी में हुए उपचुनाव में टीएमसी को हार का सामना करना पड़ा था। यहां कांग्रेस-लेफ्ट अलायंस को जीत हासिल हुई थी। सागरदीघी में 60 फीसदी आबादी अल्पसंख्यकों की है। बीते 13 सालों से यहां टीएमसी की ही पकड़ मजबूत थी। हालांकि इस बार टीएमसी को बड़ा झटका लगा है।
बनेगा अल्पसंख्यक विकास बोर्ड
राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए ममता बनर्जी की सरकार ने माइनॉरिटी डिवेलपमेंट बोर्ड बनाने का का ऐलान किया है। राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने इस बात की जानकारी दी थी। पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की आबादी 27 फीसदी के करीब 2011 में थी। अनुमान है कि अब यह 30 प्रतिशत होगी। ममता बनर्जी इस हार का मंथन करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने मुस्लिम विधायकों और मंत्रियों से हार के कारण पता लगाने को कहा है।