कांकरिया-मणिनगर, अहमदाबाद (गुजरात) : तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता अणुव्रत यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी चतुर्विध धर्मसंघ के साथ अहमदाबाद शहर में धर्म गंगा बहाते हुए जन–जन को अपने आशीर्वाद से पावन बना रहे है। पूज्य प्रवर का आज कांकरिया-मणिनगर में प्रवास के द्वितीय दिवस। शहर के साथ–साथ गुजरात के अनेकों क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में दर्शनार्थ आवागमन रहा। युगप्रधान का दो दिवसीय प्रवास प्राप्त कर कांकरियावासी धन्यता की अनुभूति कर रहे थे। प्रातः स्थानीय तेरापंथ भवन सहित कई श्रद्धालुओं के निवास पर पधार कर पूज्य गुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान किया।
अणुव्रत अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज संयम दिवस पर धर्म देशना देते हुए गुरुदेव ने कहा समय एक ऐसी चीज है जो सब को समान रूप से निःशुल्क रूप से मिलता है। मुख्य व महत्वपूर्ण बात यह है कि समय का कौन क्या और कैसा उपयोग करता है। काल को आगे से पकड़ना चाहिए क्योंकि बीता समय लौटकर नहीं आता। तीन प्रकार के लोग होते है। एक जो समय का अच्छा उपयोग करते है, दुसरे जो न अच्छा करते हैं व न बुरा और तीसरे प्रकार के लोग समय का दुरूपयोग करते है। मेघ सबके लिए बरसता है, पर कौन उसका कैसा उपयोग करता है यह उसे सोचना है।
गुरुदेव ने आगे फरमाया कि सबको चौबीस घंटे का समय मिलता है, यदि प्रति घंटे दो मिनट भी बचाकर उसका सदुपयोग करने की भावना हो तो एक सामायिक के लिए समय निकाला जा सकता है। हम समय के सुनियोजन की ओर ध्यान दें व कलह से दूर रहकर साधना में समय लगाये। परीक्षार्थियों के लिए तीन घंटे परीक्षा का समय होता है और उसमें हर मिनट का महत्व होता है | हर मिनट व सेकेण्ड का महत्व नहीं समझने वाले गाड़ी व फ्लाइट भी मिस कर सकते है। आचार्य तुलसी ने अपने जीवन में बहुत काम किए, अणुव्रत का आयाम भी उनकी ही देन है। संयम इसका प्राण तत्व है। सब साधु तो नहीं बन सकते पर गृहस्थ रहकर भी समय को सार्थक बना कर अच्छा जीवन जीने की दिशा में बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम में साध्वीवर्या संबुद्ध यशा जी का सारगर्भित वक्तव्य हुआ। क्षेत्रीय विधायक श्री अमुलभाई भट्ट ने स्वागत में अभिव्यक्ति दी। महिला मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने स्वागत में प्रस्तुति दी। अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
प्रवचन पश्चात इस अवसर पर पूज्य सन्निधि में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद द्वारा आचार्य तुलसी गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा से इससे संबंधित जानकारी निवेदित की। इस मौके पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत वाहिनी का गुरुदेव की सन्निधि में लोकार्पण किया गया। अणुविभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी।