नई दिल्ली:रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर दो एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद भी देश के पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मीडिया को बृज भूषण को बोलने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं देना चाहिए। पहलवानों ने मीडिया पर फेडरेशन के अध्यक्ष की मदद करने का आरोप भी लगा दिया। हालांकि, महिला पहलवानों के यौन प्रताड़ना के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि एथलीट राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर यह सभी आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने WFI के चीफ पर दो एफआईआर दर्ज किये हैं। भाजपा सांसद पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। बृजभूषण शरण सिंह 12 साल से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बॉस हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवान बजरंग पूनिया ने सवाल पूछने के लहजे में कहा, ‘मीडिया बृज भूषण को खिलाड़ियों से ज्यादा सपोर्ट कर रही है। आप उनके आपराधिक रिकॉर्ज को देखिए। क्या यहां बैठे किसी खिलाड़ी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है?’ टोक्यो गेम्स में देश को ब्रॉन्ज दिलाने वाले मेडलिस्ट ने कहा कि इस मैसेज को प्रसारित करिए कि इस देश में संसद का सदस्य बनने से कहीं ज्यादा मुश्किल एक ओलंपिक मेडल जीतना है। बजरंग पूनिया ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं और वो मेडल विजेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। इस देश से कितने सांसद होते हैं और कितने लोग ओलंपिक मेडल जीतते हैं। आज की तारीख में मुश्किल से करीब 40 ओलंपिक मेडलिस्ट हैं और हजारों लोग अब तक सांसद बन चुके हैं।
दो बार विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण का आरोप है कि पहलवान राजनीति में शामिल हैं जो कि बिल्कुल आधारहीन है। विनेश फोगाट ने कहा, ‘हम किसी राजनीति में नहीं शामिल हैं। हम सीधे दिल से बात करते हैं और यह लोगों को जोड़ता है और इसलिए लोग यहां हमें सपोर्ट करने के लिए बैठते हैं। विनेश फोगाट ने भी मीडिया पर सवाल उठाए। विनेश ने कहा, ‘मैं पूछती हूं कि आप एक क्रिमिनल को प्लेटफॉर्म कैसे दे सकते हैं?
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आधी समस्या ऐसी ही खत्म हो जाएगी। बृजभूषण पर आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि उनका इगो रावण से भी बड़ा है। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से वो बेदाग साबित हो जाते हैं तो आप उन्हें माला पहना सकते हैं। उन्हें अब भी माला पहनाया जा रहा है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया है। विनेश फोगाट ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी भी मन की बात सुनें
पहलवानों ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रशासन हमें सपोर्ट नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रात में पानी और बिजली काट ली जाती है। विनेश फोगाट ने कहा कि क्या आप रात में यहां ठहरते हैं? मैं आप सभी से आग्रह करती हूं और फिर मैं आपसे पूछुंगी कि प्रशासन हमारी कितनी मदद कर रहा है? बजरंग पूनिया ने कहा कि एशियन गेम्स शुरू होने वाला है। अगर पहलवान यहां बैठे रहेंगे तो फिर खेलों की तैयारी कैसे करेंगे? बता दें कि एशियन गेम चीन के Hangzhou में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने हैं।