देश के खूंखार डकैतों की घाटी के नाम से मशहूर चंबल का बीहड़ अब नेशनल टूरिस्ट हब बनने जा रहा है। टूरिस्ट प्वाइंट बनाने से पहले जिला प्रशासन यहां पर 7 मई से बीहड़ सफारी का शुभारंभ कर बीहड़ रैली का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए 25 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर ट्रायल किया जाएगा। टूरिस्टों को लुभाने के लिए यहां पर सनसेट व सनराइज पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। इससे यहां के युवाओं के लिए फ़ोटोग्राफी और लोकल कल्चर के जरिये रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि चंबल में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बीहड़ सफारी का आयोजन किया जा रहा है। यहां चंबल के अनेक घाट हैं। बाहर से आने वाले टूरिस्ट लोकल फूड, लोकल म्यूजिक और लोकल कल्चर का लुत्फ उठाएंगे। चंबल की तलहटी रेत, बीहड़ को घूमकर अद्भुत नजारा देख सकेंगे। यह रणथंभौर जैसे पर्यटन स्थल से कम नहीं होगा। बीहड़ सफारी में सनराइज, सनसेट पॉइंट भी बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि टूरिज्म पॉइंट स्थापित करने से पहले औपचारिक बीहड़ रैली आयोजित की जा रही है।
बीहड़ रैली के लिए न्यूनतम 25 गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बीहड में डिस्टेंस रखना आवश्यक है। इसका औपचारिक शुभारंभ 7 मई से होगा तथा 8 मई से प्रतिदिन सफारी के लिये बुकिंग लेना शुरू किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटक यहां जब भी आना चाहें, तब सुबह के समय जल्दी आ सकते हैं। सफारी का क्षेत्र संबलगढ़ ब्लॉक के पास आता है। लगभग 10 किमी का ट्रैक है। उसके बीच में गाड़ी नदी के घाट पर पहुंचती है जो लगभग 1 किमी का लंबा और चौड़ा घाट है।