नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है। दोनों के संबंध पिछले एक दशक में और बिगड़े हैं, जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान की अब सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भिड़ंत होती है। हालांकि, अब उसपर भी संकट के बादल मंडा रहे हैं। दरअसल, एशिया कप की मेजबानी 2023 पाकिस्तान के पास है। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जवाब में कहा कि अगर ऐसा होता है तो उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में पीसीबी के इस रुख में नरमी आई है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप का आयोयन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है।
हालांकि, अगर सब कुछ सही रहा तो आगामी वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्ततान मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपने का फैसला किया है। इस स्टेडियम में फैंस के बैठने की क्षमता 1 लाख की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बेंगलुरू और चेन्नई में खेल सकता है। वहीं तीसरे वेन्यू के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बात जारी है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से जब उनके देश की क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेल को नुकसान नहीं होना चाहिए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा कि उम्मीद है कि हम उस स्थिति में नहीं हैं, जहां खेल का नुकसान हो। खेल और राजनीति को एकसाथ नहीं मिलाना चाहिए। गौरतलब है कि बिलावल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। वह शुक्रवार को भारत पहुंचे। बिलावल पिछले 12 वर्षों में भारत आने वाले पहले पाकिस्तान विदेश मंत्री हैं।