नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2023 में शानदार जीत हासिल की। पहले चरण में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर थ्रो कर करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर रहे। वहीं, चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब हो कि नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। नीरज ने 2018 में दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर भाला फेंका था। वह चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज चोपड़ा पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोहा डायमंड लीग में नीरज की जीत पर बधाई दी है।
नीरज चोपड़ा के छह थ्रोः-
पहला- 88.67 मी.
तीसरा- 85.64 मी.
चौथा- फाउल
पांचवां- 84.37 मी.
छठवां- 86.52 मी.
पिछले साल के विजेता रहे तीसरे स्थान पर
बता दें कि रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने 88.63 मीटर का थ्रो फेंका। वह दूसरे स्थान पर रहे। वह नीरज से चार सेंटीमीटर पीछे रह गए। वाडलेज्च ने टोक्यो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल दोहा डायमंड लीग में भी 90.88 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था। वहीं, मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने पिछले साल यहां 93.07 मीटर थ्रो के साथ इवेंट जीता था, वह इस बार 85.88 मीटर तक भाला फेंक सके और तीसरे स्थान पर रहे।
90 मीटर भाला फेंकने का लक्ष्य
दोहा चरण डायमंड लीग में 14 एकल-दिवसीय चरणों में से पहला है, जिसका समापन यूजीन, यू.एस.ए. में सितंबर में सीजन-एंडिंग फिनाले में होता है। इस जीत से नीरज चोपड़ा को आत्मविश्वास मिलेगा। इससे वह विश्व चैंपियनशिप में अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे पहले, गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि कैसे दोहा एक स्टेडियम है जो 90 मीटर थ्रो के अनुकूल है। इस साल उनका लक्ष्य होगा की वह 90 मीटर तक थ्रो करें।