नई दिल्ली:यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा कि कपूर ने उन लोगों पर चतुराई से आरोप लगाया, जो जीवित नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता ने आरोपों के जवाब में कहा, “5000 करोड़ के घोटाले में आरोपी व्यक्ति से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? उसने बड़ी चतुराई से उन लोगों पर आरोप लगाया है जो जीवित नहीं हैं।”
कपूर ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से एम एफ हुसैन की पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया। साथ ही तस्वीर से प्राप्त राशि का इस्तेमाल गांधी परिवार ने सोनिया गांधी का न्यूयॉर्क में इलाज कराने के लिए किया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से धनशोधन के मामले में मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में यह बात कही गई है।
राणा कपूर ने ED को क्या बताया?
आरोप पत्र के मुताबिक, कपूर ने ईडी को बताया कि तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा था कि अगर उसने एम एफ हुसैन की पेंटिंग को खरीदने से मना किया तो इससे गांधी परिवार से संबंधों को बनाने में बाधा उत्पन्न होगी। साथ ही इससे ‘पद्म’ सम्मान प्राप्त करने में कठिनाई होगी।
कपूर ने दावा किया कि मिलिंद देवड़ा ने गोपनीय तरीके से उन्हें सूचना दी कि इस पेंटिंग की बिक्री से मिलने वाले धन का उपयोग सोनिया गांधी के न्यूयॉर्क में उपचार पर होगा। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि गांधी परिवार की इस सही समय पर सोनिया गांधी के उपचार में सहयोग कर उन्होंने अच्छा काम किया है और ‘पद्म भूषण’ देने के लिए उनके नाम पर समुचित ढंग से विचार किया जाएगा।