नई दिल्ली:आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड में खेली गई। इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था, लेकिन अगले दो मैचों में बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसी सीरीज का आखिरी मैच रविवार की देर रात खत्म हुआ, जिसमें आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बांग्लादेश को महज 4 रन से जीत मिली।
चेल्म्सफॉर्म में खेले गए तीसरे वनडे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 274 रन पर ढेर हो गई थी। बांग्लादेश के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने 82 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी, जबकि 45 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए थे। वहीं, 37 रन मेहदी हसन मिराज ने बनाए और 35-35 रनों की पारी नजमुल हसन शंटो और लिटन दास ने खेली। आयरलैंड के लिए मार्क एडेयर ने 4 विकेट चटकाए। 2-2 विकेट एंडी बालबर्नी और जॉर्ज डॉकरेल को मिले।
उधर, 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम अच्छी शुरुआत हासिल करने में कामयाब रही। टीम का चौथा विकेट 225 रनों पर गिरा। इसके बाद विकेट गिरते चले गए। आयरलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी पॉल स्टर्लिंग ने खेली। उन्होंने 60 रन बनाए। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 53 रन बनाए और लॉरेन टकर ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि, आखिरी ओवर में टीम को 10 रन चाहिए थे और तीन विकेट हाथ में थे, लेकिन टीम महज 5 रन ही बना सकी।
आयरलैंड को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी के ओवर में 10 रन चाहिए थे। हसन महमूद गेंदबाज थे और क्रीज पर मार्क एडेयर और एंडी मैकब्रायन क्रीज पर थे। महमूद की पहली गेंद पर मार्क एडेयर बोल्ड हो गए। क्रीज पर क्रेग यंग आए, जिन्होंने एक रन लिया। अगली गेंद पर मैकब्रायन आउट हो गए। चौथी गेंद पर जोश लिटिल ने एक रन बनाया। अगली गेंद पर यंग ने 2 रन बनाए और आखिरी गेंद पर लेग बाय का एक रन बना। इस तरह टीम 4 रन से पिछड़ गई और सीरीज गंवा बैठी।