नई दिल्ली:एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकला है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसका आयोजन सितंबर में होना है। बीसीसीआई सचिव जय शाह साफ कह चुके हैं कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया, जिसके तहत भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि, पीसीबी को एशिया कप की मेजबानी छिनने का भी डर सता रहा है। ऐसे में पीसीबी चीफ नजम सेठी बौखला गए हैं और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बायकॉट करने की धमकी दी है। वर्ल्ड कप इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है।
सेठी ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, ”वे सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर चाहते हैं। बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई समस्या ना आए। भारत को ऐसी हालात नहीं बनाने चाहिए जहां हमें एशिया कप और वर्ल्ड कप का बायकॉट करना पड़े और फिर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करे। इस बड़ी गड़बड़ी हो जाएगी।” बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है, जो साल 2025 में खेली जानी है।
भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सितंबर में एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार किया है। सेठी का कहना है कि अगर भारत एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो जाता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप में इस तरह की शर्तों की उम्मीद करेगा। उन्होंने कहा, “हमें भी भारत में अपनी टीम के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं तो ऐसे में पाकिस्तान को ढाका, मीरपुर, संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में मैच खेलने दिए जाएं। सेठी ने आगे कहा, ”यह आगे बढ़ने वाला समाधान है। इसे तब तक अपनाएं जब तक भारत, पाकिस्तान से पाकिस्तान में या बाहर द्विपक्षीय रूप से खेलने के लिए सहमत नहीं हो जाता।”