नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में पृथ्वी शॉ के बल्ले से आखिरकार एक अच्छी पारी निकली। दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 54 रन ठोक डाले। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवा क्रिकेटरों शॉ और शुभमन गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह उन्होंने उनसे बात करने के लिए जॉन राइट की मदद ली थी। पृथ्वी शॉ की बात करें तो आईपीएल 2023 में वह जिस तरह से खेले हैं, ऐसा लगता नहीं है कि आने वाले साल में वह भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। शॉ का इस सीजन में प्रदर्शन इतना खराब रहा कि एक बार तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग XI से भी ड्रॉ कर दिया गया।
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक ऐड शूट किया था, जहां शुभमन गिल भी था। इन दोनों में से किसी ने एक बार भी क्रिकेट की बात नहीं की थी। हम करीब वहां छह घंटे तक रहे थे। अगर आपको किसी से बात करनी है, तो आपको उसे अप्रोच करना होता है। जब मैं टीम में नया था, तो मुझे सनी भाई (सुनील गावस्कर) से बात करनी थी। मैंने जॉन राइट से कहा था कि मैं अभी भी नया खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता था कि सनी भाई मुझसे मिलेंगे या नहीं।’
सहवाग ने आगे कहा, ‘जॉन राइट से मैंने कहा था कि आप एक मीटिंग फिक्स कीजिए। तो जॉन राइट ने 2003-04 में डिनर ऑर्गेनाइज किया था। मैंने ये भी कहा था कि मेरे ओपनिंग पार्टनर आकाश चोपड़ा भी आएंगे और हम बैटिंग के बारे में बात करेंगे। सुनील गावस्कर किसी सहवाग या चोपड़ा से बात करने के लिए एफर्ट नहीं लगाएंगे। आपको उनसे रिक्वेस्ट करनी होगी।’