नई दिल्ली:एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर से बड़ा अपडेट सामने आया है। एशिया कप को लेकर लगभग सभी चीजें फाइनल हो गई हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत अब नई तारीखों पर होगी। पाकिस्तानी मीडिया में इस बात का दावा किया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित होगा। हालांकि, सिर्फ शुरुआत के ही मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे और बाकी के सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की संभावना है।
डॉन न्यूज की मानें तो एशियन क्रिकेट काउंसिल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच लगभग सारी चीजें एशिया कप 2023 को लेकर अंतिम रूप देने पर हैं। रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2023 के पहले चार मैचों आयोजन लाहौर में होगा और बाकी के सभी मैच या तो यूएई में खेले जाएंगे या फिर श्रीलंका में आयोजित होंगे। इनमें भारत के दो मैच शामिल हैं, जो एक पाकिस्तान से और नेपाल से होना है।
एक सितंबर से 17 सितंबर के बीच एशिया कप 2023 का आयोजन होने की संभावना है। इसको लेकर इस महीने के आखिर तक चीजें फाइनल हो जाएंगी और आधिकारिक ऐलान भी उसी समय हो जाएगा। बीसीसीआई क्या इस फैसले को लेकर खुश होगी, ये भी देखना होगा, क्योंकि भारत एक अहम हितधारक इस टूर्नामेंट में है। पाकिस्तान से मेजबानी छिनने की वजह से टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी।