मुंह की दुर्गंध दूर करनी हो या बढ़ती उम्र के असर को करना हो कम, फिटकरी में मौजूद औषधीय गुण आपकी सेहत और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। ज्यादातर घरों में यूज होने वाली फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है। जो घरों में एंटीसेप्टिक के रूप में यूज होती है। फिटकरी में एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो आफ्टर शेव से लेकर घाव और मुहांसों तक को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं फिटकरी का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
फिटकरी के फायदे-
एंटी एजिंग-
चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए फिटकरी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए फिटकरी को हल्का गीला करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए रगड़ें। ऐसा 2 मिनट तक करने के बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। फिटकरी को आधा घंटा चेहरे पर लगा रहने के बाद चेहरे को क्लीन कर दें। इस उपाय को करने से एजिंग की समस्या दूर होती है।
माउथवाश-
फिटकरी का इस्तेमाल आप एक अच्छे माउथवाश के रूप में भी कर सकते हैं। एक शोध में बताया गया है कि फिटकरी दांतों पर जमा प्लाक को हटाने के साथ लार में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में भी मदद करती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिटकरी माउथवाश की तरह उपयोगी हो सकती है। हालांकि ये उपाय करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि फिटकरी के इस पानी को आपने पीना नहीं है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन-
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिटकरी संक्रमण की वजह से मूत्राशय से होने वाले भारी रक्तस्राव को रोकने का काम कर सकती है। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि फिटकरी के लाभ यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन में भी सहायक हो सकते हैं। हालांकि इसे प्राइवेट पार्ट पर सीधे इस्तेमाल नहां करना चाहिए। ऐसा करने से जलन और चुभन की समस्या पैदा हो सकती है। संक्रमण से निपटने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल डॉक्टरी परामर्श के बाद ही करें।
चोट लगने या घाव भरने के लिए-
फिटकरी में घाव भरने का गुण भी मौजूद होता है। यही वजह है कि लोग मामलू काटने या छोटे-मोटे घाव को साफ करने व भरने के लिए भी फिटकरी का यूज करते हैं।
मुंहासों के लिए-
फिटकरी का यूज करके आप मुंहासों की समस्या में भी राहत पा सकते हैं। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ वूमेंस डर्मेटोलॉजी के शोध में बताया गया है कि फिटकरी अपने एस्ट्रिंजेंट गुण के कारण रोम छिद्रों में कसाव लाने का काम कर सकती है। बता दें, रोम छिद्रों के बड़े होने के कारण मुंहासों का जोखिम अधिक बना रहता है। इस उपाय को करने के लिए फिटकरी का पेस्ट प्रभावित जगह पर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि इस बात का खास ख्याल रखें कि इसके अधिक यूज से आपकी त्वचा काली भी हो सकती है।