डूंगरपुर:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है। बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं ने बयान का विरोध किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान के डूंगरपुर में रैली को संबोधित करते हुए उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा कि दो दिन से आप देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा, ”वे कहते हैं कि अगर मोदी जीतेंगे तो सनातन राज आएगा। सनातन लोगों के दिल पर राज कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत संविधान से चलेगा।”
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, ”इंडिया गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और डीएमके कह रही हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने सनातन धर्म का अपमान किया है।” कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा, ”राहुल बाबा आप हिंदू संगठन की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से कर रहे हैं, तो वहीं आपके गृहमंत्री कहते थे हिंदू टेरर चल रहा है। ‘इंडिया’ गठबंधन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। यहां की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।
बीजेपी चीफ नड्डा ने भी हमला
वहीं, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी स्टालिन के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है, तो ऐसे समय में ये घमंडिया गठबंधन हमारे देश की संस्कृति पर, हमारे धर्म पर गहरा आघात कर रहा है। इंडिया गठबंधन का एक बड़ा घटक डीएमके ‘सनातन धर्म’ को समाप्त करने का उद्घोष करता है। ऐसे घमंडिया गठबंधन को रहने देने का अधिकार है, क्या हम सनातन धर्म को समाप्त होने देंगे? हिंदू धर्म पर किसी तरह का आघात लगने देंगे? उदयनिधि स्टालिन उदाहरण देता है कि जैसे मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना को खत्म करते हैं, वैसे ही सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि ने यह बातें तब कहीं जब तीन दिन पहले इंडिया गठबंधन मुंबई में रणनीति तैयार कर रहे थे। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ये जो आपने मोहब्बत की दुकान चलाई, उसमें हिंदू और सनातन धर्म से नफरत का सामान कैसे बिक रहा है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर क्या कहा था?
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को सामाजिक न्याय के खिलाफ होने का आरोप बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए। तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की शनिवार को आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म क उल्लेख ‘सनातनम’ के तौर पर किया।