जोधपुर:राजस्थान की गहलोत सरकार ने जोधपुर में कर्फ्यू का दायरा 8 मई तक बढ़ा दिया है। कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई थी। इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों से जुड़े सामानाों की खरीदारी की गई। कर्फ्यू में छूट मिलने पर आमजन को राहत मिली। एएसपी दशरथ सिंह ने बताया कि हमें यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है।
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि जोधपुर हिंसा में 211 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनमें से191 को धारा 151 और 20 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा 4 एफआईआऱ और आमजन द्वारा 22 एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्थान बनाए रखने के लिए पुलिस हर कदम उठा रही है। जोधपुर में स्थिति नियंत्रण में है। किसी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें। गौरतलब है कि शहर में 2 मई सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था। शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है।
कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा। प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी। समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी। अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे। एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि हालात पूरी तरह से कंट्रोल में है।