करनाल:हरियाणा में पार्टी के अंदर जारी मतभेदों के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खुद को मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को करनाल में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा के लोग और पार्टी विधायक मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। लेकिन मैं इस पद का सबसे बड़ा दावेदार हूं और रहूंगा। हुड्डा ने आगे कहा कि प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि वह नॉन-परफॉर्मिंग सरकार को उखाड़ फेकेंगे। यहां पर अगली सरकार कांग्रेस पार्टी बनाएगी।
आरोपों का भी दिया जवाब
इस दौरान हुड्डा ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया, जिसके मुताबिक हरियाणा में पार्टी ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इग्नोर किए जाने का आरोप लगा था। इसमें यह भी कहा गया था कि इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। हुड्डा ने कहा कि किसी को भी इस बात पर कोई आपत्ति नहीं थी। जहां तक पार्टी अध्यक्ष से मिलने की बात है तो कांग्रेस पार्टी का नेता होने के नाते कोई भी उनसे मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी में कहीं भी मतभेद नहीं है। पूरी पार्टी एक है। कांग्रेस मीटिंग स्थल के बाहर नारेबाजी में कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।
लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नहीं दिया जवाब
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके पीछे मकसद लोगों से सरकार के बारे में फीडबैक हासिल करना है। हालांकि इस मौके पर हुड्डा ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं कपोलकल्पित सवालों का जवाब नहीं देता। हुड्डा ने प्रदेश के खराब आर्थिक हालात, बढ़ते कर्ज, महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार हरियाणा में सत्ता में आई है यह प्रदेश कर्ज, बेरोजगारी, अपराध और ड्रग्स के मामले में नंबर वन हो गया है। इन सबके बावजूद सरकार केवल राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन में लगी रही, जबकि उसे इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए थे।
खट्टर सरकार पर लगाए आरोप
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश का नंबर वन की हैसियत रखता था। इसके अलावा प्रति व्यक्ति निवेश, कानून और रोजगार के मामले में भी ऐसी ही स्थिति थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी, अपराध और ड्रग्स के मामले में प्रदेश को नंबर एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि जब फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यह विकास के मामले में नंबर एक हो जाएगा। इस दौरान हुड्डा के साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंदर हुड्डा और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चुनाव क्षेत्र में हुड्डा का जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समुदायों, धार्मिक संगठनों और मार्केट एसोसिएशंस के प्रतिनिधियों ने भी हुड्डा का स्वागत किया।