जयपुर:हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। आज सुबह मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। पिछले 8 महीने से उनकी गिरफ्तारी को लेकर विवाद चल रहा था। उनसे डीग पुलिस पूछताछ करेगी। दरअसल, मोनू मानसेर का नाम नासिर-जुनैद हत्याकांड में आया है। दोनों को जिंदा जला दिया गया था। बता दें, इससे पहले नूंह कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया था, लेकिन इस बीच राजस्थान पुलिस ने कोर्ट से उसकी कस्टडी मांगी। जिसे जज ने मंजूर कर लिया।
मोनू मानेसर से भरतपुुर पुलिस पूछताछ करेगी
अब भरतपुर की पुलिस पूछताछ करेगी। मोनू मानेसर पर आरोप है नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने का आरोप है। हरियाणा के गोर रक्षकों में उनका नाम भी आय़ा था। बता दें 15 फरवरी 2023 को हरियाणा में गाड़ी जला दी गई थी। भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने मोनू मानसेर की गिरफ्तरी कहा कि हम नजर बनाए हुए है।