राजधानी भोपाल में ऐसे पोस्टरों के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में अब प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने हबीबगंज थाने में लिखित में आवेदन पेश कर शिकायत दर्ज कराई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी वज्ञिप्ति के अनुसार हबीबगंज थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बस स्टॉप और खुले स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दग्विजिय सिंह समेत अनेक कांग्रेस नेताओं के छायाचित्रों में छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्टर तैयार कर लगाए हैं। विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की मिलीभगत से असामाजिक तत्वों ने इस आपराधिक षड़यंत्र को अंजाम दिया है।
कांग्रेस के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा और अन्य नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां हबीबगंज थाना पहुंचकर इस संबंध में लिखित में आवेदनपत्र दिया और दोषियों के बारे में पता लगाकर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की। शिकायतपत्र में मांग की गयी है कि भाजपा के नेताओं और षड़यंत्रकर्ताओं के बारे में पता लगाकर उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाए।
थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय का आभास हो चुका है और इस वजह से बौखलाकर उसके नेता वैमनस्यता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि इन पोस्टर पर ”प्रिंटर” का नाम भी नहीं लिखा गया है। इस संबंध में भी पता लगाकर पुलिस को संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करना चाहिए।