नई दिल्ली:चीन के विदेश मंत्री वांग यी एक बेहद अहम दौरे पर गुरुवार को अचानक भारत पहुंचे। वैसे उनके भारत दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं लेकिन भारत सरकार की तरफ से इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वांग यी कल यानी शुक्रवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मिल सकते हैं। बता दें कि यह मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद चीन के किसी वरिष्ठ नेता की पहली भारत यात्रा है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान में दिए उनके कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान में हुई इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इसमें चीन के विदेश भी शामिल हुए थे। उन्होंने ने भी कश्मीर के मुद्दे पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना। इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं।’ वांग यी के बयान को भारत ने खारिज कर चीन को नसीहत दी थी।
भारत आने से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी बृहस्पतिवार को ही अचानक काबुल पहुंचे थे। वह अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से मिलने के लिए काबुल गए थे। बख्तर समाचार एजेंसी ने ऐलान किया कि वांग यी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तालिबान के नेताओं से मिले। राजनीतिक संबंध, आर्थिक मामले और आपसी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।
इससे पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि यात्रा का प्रस्ताव चीन की ओर से आया था और वांग चार देशों की अपनी यात्रा के तहत नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की भी यात्रा करना चाहते हैं।