शोपियां:जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। यहां मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। गुरुवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में सेना और स्थानीय पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। इलाके में और आतंकियों के होने की संभावना को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मारा गया आतंकी लश्कर की शाखा टीआरएफ का मेंबर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कैथोहलान इलाके में गुरुवार तड़के सेना और स्थानीय पुलिस की टीम ने एक मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया। मारा गया दहशतगर्द लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा और प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का मेंबर था। सूत्रों का कहना है कि सेना को टिप मिली थी कि इलाके में दहशतगर्दों की संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान मैसेर अहमद डार के रूप में हुई है, जो आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा था।
उधर, एक अलग घटना में, पाकिस्तानी सेना द्वारा रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया।