नई दिल्ली:आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत सरकार ने डीजल की एक खेप तत्काल उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जल्द ही 40,000 टन डीजल की एक खेप उपलब्ध कराने वाली है। यह श्रीलंका को भेजे जा रहे पेट्रोल, डीजल और विमानन ईंधन के सात मासिक शिपमेंट के अतिरिक्त होगा। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में श्रीलंका में डीजल की अचानक भारी कमी आई है, इस हालात से निपटने के लिए भारत ने अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि ईंधन की खेप के लिए शिपिंग की व्यवस्था करने में भी समस्याएं हैं।
तेल मंत्रालय और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इस मामले पर भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति के कारण सप्लाई चेन बाधित हो गई है। अधिकारी ने कहा, “शिपिंग सुविधाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों को हल करने के लिए सरकार और उद्योग एक-दूसरे के साथ समन्वय कर रहे हैं।”
बता दें कि भारत के निर्यात आयात (एक्ज़िम) बैंक और श्रीलंकाई सरकार ने 2 फरवरी को भारतीय पक्ष से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 500 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
भारत सरकार का नया फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि यूक्रेन संघर्ष के कारण वैश्विक बाजार में ईंधन के सप्लाई और कीमतों में दिक्कत आ रही है। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।