पूर्वी चंपारण: चकिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच-28 पर ईमादपट्टी गांव के समीप मेहसी से कल्याणपुर मजदूरों को लीची तोड़ने ले जा रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में मैजिक पर सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर जख्मी हो गए। घटना करीब दस बजे की बताई जाती है। बीच सड़क पर अचानक मैजिक वाहन के पलटने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के समय मैजिक पर नाबालिग मजदूर सहित करीब 15-20 मजदूर सवार थे।
घटना में घायल चंदन कुमार, अजीत कुमार, मिन्टू कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, राजन कुमार, रौशन कुमार, कुन्दन कुमार, राजा कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार सहित सभी मजदूर मेहसी थाना अन्तर्गत कोठिया हरिराम निवासी बताए जाते हैं। जिन्हें बथना निवासी ठेकेदार मुकेश भगत कल्याणपुर लीची तोड़ने ले जा रहा था।
दुर्घटनाग्रस्त मैजिक के चालक बबलू कुमार ने बताया कि मैजिक पर सवार मजदूरों द्वारा की गई हलचल से मैजिक अनियंत्रित हो पलट गया। हालांकि उस समय मौके पर पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मैजिक को जब्त कर थाने ले आई। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है।