जयपुर:केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा दी है। जिसकी वजह से डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो जाएगी। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान के दबाव में निर्णय लिया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रे द्वारा लगातार महंगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और नवसंकल्प शिविर उदयपुर में तय किए गए महंगाई को खिलाफ जनजागरण अभियान के दबाव केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला करना पड़ा है।
गहलोत बोले- दो महीने में ही बढ़े 10 रुपये दाम
सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले दो महीने में ही पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये बढ़ गए थे। ऐसे में आज की कटौती महज औपचारिकता लगती है। सीएम गहलोत ने कहा कि यदि केंद्र सरकार वास्तव में जनता को राहत देना चाहत है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर यूपीए सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए। जिससे पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो जाएंगी और आमजन को महंगाई से राहत मिल सकेगी।
निर्मला सीतारमण ने की दाम घटाने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि ई-प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।