नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश की 13 और बिहार की सात विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की विधान परिषद की सीटों के चुनाव को लेकर बुधवार को बयान जारी कर दिया। आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश की सभी 13 सीटें 6 जुलाई 2022 जबकि बिहार की सभी सात सीटें 21 जुलाई 2022 को खाली होने वाली हैं।
आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक दो जून को विधान परिषद की सीटों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 09 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 जून तक नामांकन पत्रों की वापसी की जा सकेगी। इसके बाद 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद पांच बजे सभी वोटों की गिनती की जाएगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
आयोग के अनुसार चुनाव के दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। आयोग ने तीनों राज्यों के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी को नामित करें।
उत्तर प्रदेश में इनकी सीटें खाली होंगी
अतर सिंह राव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, जगजीवन प्रसाद, दिनेश चंद्र, दीपक सिंह, बलराम यादव, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र, योगी आदित्यनाथ, रणविजय सिंह, राम सुंदर, शत्रुद्र प्रकाश ओर सुरेश कुमार कश्यप
बिहार में इनकी सीटें खाली होंगी
बिहार विधान परिषद की सात सीटों में अर्जुन सहनी, मो. कमर आलम, गुलाम रसूल, रोजिना नाजीह, रणविजय कुमार सिंह, मुकेश सहनी एवं सीपी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा की सीटें 21 जुलाई 2022 को रिक्त हो रही हैं।