नई दिल्ली:राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू की बेटी मीसा भारती और फयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। लालू यादव के पटना लौटने के एक दिन बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
मीसा भारती और फयाज अहमद शुक्रवार को सुबह 11:30 नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले गुरुवार को दोनों ने गुरुवार को पर्चा खरीदा और इसलिए लिए जरूरी जमानत राशि जमा कराई। मीसा भारती एक दिन पहले ही पिता के साथ दिल्ली से पटना आई हैं। मीसा अभी राज्यसभा की सांसद हैं और 7 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।
10 जून को होगी वोटिंग
राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी हुई। 31 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान का तारीख रखा गया है। 10 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन शाम 5:00 बजे से मतों की गिनती होगी और पूरी प्रक्रिया 13 जून को खत्म कर ली जाएगी।