लखनऊ:केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को नागरिकता कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसे लेकर विपक्षी दलों ने हमले शुरू कर दिए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब देश के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जा रहे हैं तो नागरिकता कानून लाने से क्या होगा। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव से ठीक पहले इसे लागू करने पर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? अखिलेश ने कहा कि जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है। भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये। अखिलेश ने कहा कि चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी।
वहीं, मायावती ने एक्स पर लिखा कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय, इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसे लागू किया जाना ही बेहतर होता।