नई दिल्ली:दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेज दिया है। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल ईडी के 8 समनों की अनदेखी कर चुके हैं। इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दो याचिकाएं भी दायर की थी। इस पर शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट से नियमित पेशी से राहत मिली है लेकिन केस अभी भी जारी है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होनी है।
केजरीवाल के लिए कोर्ट में दलील दी थी उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है। एक पार्टी का प्रमुख और संवैधानिक पद पर बैठे होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां भी है। लेकिन भी फिर अदालक के आदेश का पालन करते हुए वो कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
8 समनों को बताया था अवैध
इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है। हालांकि वह इन्हें अवैध बताकर दरकिनार कर चुके हैं। मामला कोर्ट में जाने के बाद भी ईडी ने केजरीवाल को समन भेजे थे। इस पर उनकी ओर से कहा गया था कि ईडी को इन समनों को भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।