नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) की हिरासत में रहकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी ‘आदेशों’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आदेश को फर्जी बताते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और प्रवर्तन निदेशालय से शिकायत की गई है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘आज मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रवर्तन निदेशालय को आतिशी और उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की है। जिन्होंने मुख्यमंत्री जी के नाम से एक गैरकानूनी आदेश दिखाया है और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऑर्डर है। मुख्यमंत्री जी ने ईडी कस्टडी में रहते हुए ऑर्डर पास किया है। यह पूरी तरह गैरकानूनी था, गैर संवैधानिक था। यह मुख्यमंत्री के दफ्तर का दुरुपयोग है। यह आपराधिक साजिश है दिल्ली के लोगों के साथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर के साथ।’
सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ईडी की हिरासत से कोई आदेश जारी नहीं कर सकते हैं। उनके दफ्तर का दुरुपयोग करके ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने इसे आपराधिक साजिश और सीएम ऑफिस को हाईजैक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिरसा ने कहा, ‘दिल्ली की चुनी हुई सरकार के द्वारा अपने मुख्यमंत्री के पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल कोई आदेश नहीं पारित कर सकते। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल जी के नाम से जो गलत काम किया गया है उसको लेकर मैंने उपराज्यपाल जी से आग्रह किया है कि तुरंत इसकी जांच की जाए, मुकदमा दर्ज किया जाए। आतिशी और जो लोग सीएम का ऑफिस हाईजैक करने में शामिल थे, आपराधिक साजिश में, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए।’
सिरसा का दावा है कि दिल्ली सरकार के लेटरहेड का गलत इस्तेमाल करते हुए केजरीवाल का कथित आदेश तैयार किया गया। उन्होंने कहा, ‘आदेश पर नंबर, तारीख और हस्ताक्षर नहीं है जिससे साफ है कि सत्ता और पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।’ सिरसा का कहना है कि केजरीवाल इस समय ईडी रिमांड पर हैं और बिना अदालत के इस्तेमाल के वह इस तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कौन मुख्यमंत्री के दफ्तर का दुरुपयोग कर रहा है।