लखनऊ:एसटीएफ व एटीएस को और अधिक सदृढ़ बनाने के साथ ही अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए अलग से विशेष अभियोजन यूनिट गठित करने की योजना है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन स्थित कमांड सेंटर में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर चर्चा की गई। साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र में गृह विभाग से संबंधित सभी बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई किए जाने की रणनीति बनाई गई। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को आगामी 100 दिन, छह माह, एक वर्ष व पांच वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की सभी इकाइयों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे इस संबंध में अपना प्रस्तुतीकरण शासन को दें। साथ ही बजटीय आवश्यकता के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में कहा गया कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जीरो टालरेंस नीति पर बल देते हुए एंटी करप्शन, ईओडब्ल्यू, विजिलेंस, एसआईटी एवं सीबीसीआईडी को और अधिक सशक्त व चुस्त दुरूस्त बनाया जाएगा, ताकि ईमानदार छवि के अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती को प्रोत्साहन मिल सके।
भ्रष्टाचार के जिन मामलों में विभागीय कार्यवाही लंबित है उसे भी अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाएगा। पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्यों में पारदर्शिता व तेजी लाने के लिए तकनीक के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। महिला बीट प्रणाली व एंटी रोमियो स्क्वायड को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। जनोपयोगी सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा तथा सिटीजन चार्टर की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।