नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के लोगों को मुफ्त योजनाओं की राहत मिलती रहेगी। इसमें महिलाओं के लिए डीटीसी बसों की मुफ्त सवारी से लेकर बिजली-पानी के बिल पर मिलने वाली राहत शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजधानी के लोगों को मुफ्त में मिलने वाली योजनाओँ की राहत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी, 200 यूनिट तक बिजली खर्च होने पर बिल माफी, पानी के बिल पर बीस हजार लीटर तक की छूट जैसी योजनाओं जारी रहेंगी।
इसी तरह से दिल्ली के 38 अस्पतालों में बिना किसी कार्ड के दिल्ली वालों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दी जा रही हैं। ये सेवाऐं भी पहले की भांति ही चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों की वजह से निजी क्षेत्रों के 3.45 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला है। दिल्ली सरकार की इन सभी योजनाओं से लोगों को महंगाई से राहत मिली है और परिवार की बचत हुई है। इसे देखते हुए यह सभी योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी।