नागौर:राजस्थान के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के सारंग बासनी गांव में एक चौंकाने वाली घटना में 17 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। परिजन डेडबॉडी को कार में रख ठिकाने लगाने जा रहे थे। लोगों ने देख लिया तो प्लान बदल दिया। उन्होंने कहा कि लड़के का एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। उनका दूसरा प्लान मर्डर को एक्सीडेंट साबित करना था, लेकिन यह प्लान भी फेल हो गया। छात्र बिहार का रहने वाला था। वह 7 मई को नागौर पहुंच गया था।
बता दें कोटा के एक संस्थान के छात्र किशोर ने हाल ही में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह अपने एक सोशल मीडिया मित्र से मिलने सारंग बासनी आया था। जब लड़की के परिवार को किशोर के बारे में पता चला तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी, जिससे किशोर की मौत हो गई। मृतक के पिता उमेश कुमार केसरी बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं और वर्तमान में अमृतसर के पास तरनतारन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि घटना बुधवार की है। कोटा के मधुबनी हॉल स्थित एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा उमेश केसरी का 17 वर्षीय किशोर संतोष कुमार केसरी अपने सोशल मीडिया मित्र से मिलने आया था। इस दौरान लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के पिता उमेश कुमार को सूचना दी, जिसके बाद वह मेड़ता थाने पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी।