अहमदाबाद:गुजरात ATS ने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित एजेंटो के साथ साझा करने के आरोप में 21 साल के एक मछुआरे को गिरफ्तार किया है। इस बारे में ATS की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि आरोपी का नाम जतिन चरणिया है और वह पोरबंदर का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वह पैसों के बदले तट रक्षक जहाजों और जेट्टी के फोटोज और उनसे जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटो से साझा कर रहा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुजरात ATS के डिप्टी एसपी एसएल चौधरी ने बताया कि, वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित एक एजेंट के सम्पर्क में था, इसके बाद उस पर नजर रखी गई। फिर सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ATS मुख्यालय में पूछताछ के दौरान आरोपी चरणिया ने बताया कि चार महीने पहले ‘अद्विका प्रिंस’ नाम की एक फेसबुक यूजर ने उससे सम्पर्क किया था, जो कि असल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की महिला ऑपरेटर थी। इसके बाद उसने युवक को दोस्त बनाया और फिर उससे पोरबंदर तट की जानकारी शेयर करने को कहा।
चौधरी आगे बताया कि, ‘चार महीनों के दौरान आरोपी ने फेसबुक मैसेंजर और टेलीग्राम ऐप के जरिए कोस्ट गार्ड जेट्टी के साथ एक जहाज की तस्वीरें और वीडियो वहां भेजे हैं। बदले में अद्विका ने यूपीआई के माध्यम से किश्तों में उसे 6 हजार रुपए भेजे।’ अधिकारी ने आगे बताया कि चरणिया ने अपने वॉट्सएप में 24 घंटे का ऑटो-डिलीट फीचर चालू कर रखा था, इसलिए उसके और अद्विका के बीच की बहुत सी चैट अपने आप डिलीट हो गईं और उन्हें रिकवर करने के लिए ATS फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है।’
ATS ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121-ए (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।