नई दिल्ली। ICC Men’s T20 World Cup 2024 के वॉर्मअप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए, लेकिन दूसरे दिन तीन में से एक मुकाबले को रद्द करना पड़ गया। ये मैच बांग्लादेश और यूएसए की टीम के बीच होना था, लेकिन इस मैच को आईसीसी ने कैंसिल कर दिया, क्योंकि डलास में खेले जाने वाले इस मैच में खेलने की लिए कंडीशन्स अच्छी नहीं थीं। खराब मौसम की वजह से मैच के आयोजन पर असर पड़ा।
आईसीसी की ओर से आई जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश और अमेरिका के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होने वाला T20 विश्व कप 2024 अभ्यास मैच क्षेत्र में खराब मौसम के कारण सुविधाओं की स्थिति को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। वहीं, दिन के अन्य दो मुकाबलों पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई, क्योंकि दोनों ही मैच दो अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें एक मैच लॉडरहिल और दूसरा त्रिनिदाद में खेला जा रहा है।
हालांकि, बांग्लादेश वर्सेस यूएसए मैच दोनों ही टीमों के लिए अभ्यास के नजरिए से कुछ खास नहीं था, क्योंकि अभी हाल ही में दोनों टीमों की भिड़ंत T20 सीरीज में हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमें एकदूसरे की ताकत और कमजोरी को जानती हैं। अगर बांग्लादेश का किसी अन्य टीम से और यूएसए का किसी अन्य टीम से मुकाबला होता तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों के लिए मुकाबला मायने रखता, लेकिन इस मैच के ज्यादा मायने नहीं थे।
बांग्लादेश और यूएसए के पास अभी भी एक-एक वॉर्मअप मैच बाकी है। यूएसए की टीम को इसी मैदान पर 30 मई को नेपाल से अभ्यास मैच खेलना है, जबकि बांग्लादेश की टीम एक जून को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी। वह मैच न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की तैयारियों के लिहाज से वह मैच दोनों ही देशों के लिए अहम होने वाला है।