भरतपुर:गौरीशंकर कॉलोनी में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में कम नंबर आने से अवसाद में आयी एक छात्रा जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर निगलने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ी तो आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जब लड़की ने सुसाइड किया उस वक्त घर पर कोई नहीं था।
छात्रा के सुसाइड मामले में मिली जानकारी के अनुसार अपने दूसरे प्रयास में भी 19 वर्षीया तरु सिंह नीट में 720 में से 278 अंक मिलने के बाद से डिप्रेशन में थी। लगातार डिप्रेशन के चलते तरु ने ये खौफनाक कदम उठा लिया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका तरु के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। तरु का बड़ा भाई चिराग बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है।
इस मामले की जानकारी देते हुए भरतपुर पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वे तीनों ही घर पर नहीं थे। जब लड़की ने जहर खाया तो उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से तरु को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तरु तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।