वॉशिंगटन:अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के यू स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट में संगीत कार्यक्रम के दौरान फायरिंग हुई है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली लगी है। यह इलाका व्हाइट हाउस से 2 मील से भी कम दूरी पर है। डीसी पुलिस यूनियन ने भी पुष्टि की है कि शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और अब तबीयत स्थिर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग 14 वें और यू स्ट्रीट पर संगीत समारोह की साइट पर या उसके पास हुई। एमपीडी अधिकारी के पैर में गोली लगी है। साथ ही और भी पीड़ितों के मिलने की अपुष्ट खबरें हैं। पुलिस लोगों को इलाके में जाने से बचने के लिए कह रही है। फायरिंग करने वाले शख्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, अलबामा के उस गिरजाघर में रविवार को पूजा फिर से शुरू हो गई, जहां एक बंदूकधारी ने सप्ताह के शुरू में तीन बुजुर्गों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आयरनडेल के 84 वर्षीय वाल्टर बार्ट राईनी, पेलहम की 75 वर्षीय सारा येगर और 84 वर्षीय एक अन्य महिला की गुरुवार रात हुए हमले में मौत हो गई। पुलिस ने तीसरी पीड़िता के नाम का खुलासा नहीं किया है।