सूरत:गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला इमारत ढहने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर कल से ही तलाशी अभियान जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेक्स्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने रविवार सुबह कहा कि पूरी रात तलाशी अभियान जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं।
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत शहर में यह घटना शनिवार दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई थी। स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे के नीचे अभी भी तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था।
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कल बताया था कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि रात में मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया। उन्होंने कहा, ‘‘करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे। जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमें फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दीं। हमने मलबे से एक महिला को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।’’
सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी भी पुलिस, अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।